न्यूजीलैंड ने शनिवार को नेल्सन में बांग्लादेश को सीरीज के तीसरे व अंतिम वन-डे में 52 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 236 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 41।2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 116 गेंदों में 9 चौको और एक छक्के की मदद से नाबाद 95 रन बनाए और उन्हें इस मैच विजयी पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मोर्तज़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। तमीम इकबाल (59) और इमरुल कायेस (44) ने शतकीय (102 रन) की साझेदारी करके टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। मिचेल सैंटनर ने कायेस को ब्रूम के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। कायेस ने 62 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश की पारी दूसरे वन-डे के समान बिखरने लगी। सब्बीर रहमान (19) को हेनरी ने विकेटकीपर रोंकी के हाथों कैच आउट करा दिया। महमुदुल्लाह (3) को साउदी ने नीशम के हाथों कैच आउट कराया। इस बीच तमीम इकबाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। मगर नीशम की गेंद पर वह ब्रूम को आसान कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 88 गेंदों में 8 चौको की मदद से 59 रन बनाए। स्टार खिलाड़ी शकीब अल हसन (18) भी ख़ास नहीं कर सके क्योंकि रोंकी ने उन्हें रनआउट कर दिया। नुरुल हसन (44) ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर बांग्लादेश को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नुरुल ने 39 गेंदों में 3 चौके व एक छक्के की मदद से 44 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर ने दो-दो विकेट लिए। जीतन पटेल, टिम साउदी, जेम्स नीशम और केन विलियमसन को एक-एक विकेट मिला। 237 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विस्फोटक ओपनर मार्टिन गप्टिल (6) रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके अलावा टॉम लैथम (4) को मुस्ताफिजुर रहमान ने LBW आउट कर दिया। दोनों ओपनर्स के पवेलियन लौटने के बाद न्यूजीलैंड को कप्तान केन विलियमसन (95*) और नील ब्रूम (97) ने संभाला। केन और नील ने तीसरे विकेट के लिए 179 रन की साझेदारी करके कीवी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। ब्रूम ने 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों में 12 चौको व एक छक्के की मदद से 97 रन बनाए। उन्हें मुस्ताफिजुर ने कप्तान मशरफे मोर्तज़ा के हाथों कैच आउट कराया। ब्रूम के शतक पूरा नहीं करने का मलाल चेहरे पर स्पष्ट दिख रहा था। इसके बाद कप्तान विलियमसन ने जेम्स नीशम (28*) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। विलियमसन ने 116 गेंदों में 9 चौको और एक छक्के की मदद से 95 रन बनाए। जेम्स नीशम ने 23 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 28 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान ने दोनों विकेट लिए।