हाल ही में भारत दौरा पूरा कर वापस घर गई न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में दहाड़ मारने को तैयार है। भारत दौरे पर न्यूजीलैंड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह 3-0 से टेस्ट और 3-2 से वन-डे सीरीज हार गई थी। कीवी टीम के कप्तान विलियम्सन के अनुसार “हमें अपनी आक्रामक क्रिकेट की शैली में पुनः आना होगा। जब आप भारत जैसी टीम के खिलाफ उनके घर में खेलकर आते हो, तो यहाँ खेलना थोड़ा फ़्रीडम देता है। हमें इस सीरीज में हमारी श्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की जरूरत है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने में थोड़ा दबाव होता है लेकिन हम अधिक प्रयोग किए बगैर फ्री होकर खेलते हैं।“ क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच गुरुवार से खेला जाना है। इससे पहले इस मैदान पर हुए मैच में पूर्व न्यूजीलैंड खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम ने मात्र 79 गेंदों में शतक जड़कर रिकॉर्ड बनाया था। मैकुलम ने 145 रन की इस पारी में 21 चौके और छह छक्के लगाए थे। विलियम्सन ने कहा “पिछली बार इस हार्ड पिच पर हम टॉस हार गए थे। मैं और मैकुलम एक-दूसरे के विपरीत बल्लेबाजी कर रहे थे। मैं काफी धीमा खेल रहा था जबकि मैकुलम बहुत तेज खेल रहे थे और तेज शतक जड़ गए। यह पूर्णतया फ़्रीडम का एक उदाहरण था। यह आत्मविश्वास आपको खुद की परिस्थितियों के बारे में जानकारी होने पर ही आता है। कप्तान विलियम्सन ने पारी की शुरुआत के लिए भारत दौरे पर बेहतरीन खेल दिखाने वाले टॉम लैथम का नाम लिया। इस बल्लेबाज ने भारत में खेले गए प्रत्येक टेस्ट मैच में अर्धशतक जमाया। इस 24 वर्षीय बल्लेबाज के साथ मार्टिन गप्टिल ओपन करते हैं। लैथम अब तक 25 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और कीवी टीम में उनकी स्थायी जगह बन गई है। न्यूजीलैंड के कप्तान को अपनी टीम से घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की उम्मीद है और पाकिस्तान के रिकॉर्ड की परवाह उनको नहीं है। कीवी कप्तान ने कहा “घरेलू परिस्थितियाँ अच्छी है लेकिन मैं समझता हूँ कि दोनों टीमों के लिए यहाँ अवसर मौजूद है। पाक टीम अपने तेज गेंदबाजों से उम्मीद करेगी।“ न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में 17 नवंबर से खेला जाएगा।