ग्लोबल टी20 कनाडा, 2018: वेस्टइंडीज बी ने विनीपेग हॉक्स को 9 विकेट से हराया

कनाडा में चल रहे ग्लोबल टी20 टूर्नामेंट के दसवें मुकाबले में वेस्टइंडीज बी ने विनीपेग हॉक्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हॉक्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज बी ने 17.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 155 रन बनाए और मुकाबला जीत लिया। वेस्टइंडीज बी ने टॉस जीतकर विनपेग हॉक्स को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और डेविड वॉर्नर को 6 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। लैंडल सिमंस कुछ देर टिककर खेले और 40 गेंदों पर 45 रन बनाए। इसके अलावा हॉक्स का कोई अन्य बल्लेबाज वेस्टइंडीज बी के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। निचले क्रम में मार्क डेयल की 24 रनों की पारी ने हॉक्स का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रनों तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज बी की ओर से ऑबेड मैके ने 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने रदरफोर्ड (5) का विकेट सस्ते में गंवा दिया। इस समय कुल स्कोर 25 रन था। यहाँ से जस्टिन ग्रीव्स (89) और ब्रेंडन किंग (44*) ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 130 रन जोड़ते हुए आठारहवें ओवर की पांचवीं गेंद पर विजयी शॉट लगाया और टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई। विनपेग हॉक्स की तरफ से एडवर्ड्स ने 1 विकेट चटकाया। जस्टिन ग्रीव्स को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर विनीपेग हॉक्स: 151/8 वेस्टइंडीज बी: 155/1