कनाडा में चल रही ग्लोबल टी20 लीग के 18वें मुकाबले में विनिपेग हॉक्स ने एडमंटन रॉयल्स को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एडमंटन रॉयल्स 19.5 ओवरों में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। विनिपेग हॉक्स ने 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। विनिपेग हॉक्स के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 42 रनों की शानदार पारी खेली। विनिपेग हॉक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और फिडेल एडवर्ड्स ने ल्यूक रोंकी (15 रनों) को आउट करके एडमंटन रॉयल्स को शुरूआती झटका दिया। हालांकि इसके बाद आगा सलमान (34 गेंदों में 43 रन, 7 चौके) और अबराज खान (25 गेंदों में 30 रन, 4 चौके और एक छक्का) ने पारी को संभाला। हालांकि इस साझेदारी के टूटते ही एडमंटन रॉयल्स की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 19.5 ओवरों में ही 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शाहिद अफरीदी भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। विनिपेग हॉक्स के लिए फिडेल एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विनेपेग हॉक्स को लैंडल सिमंस और कप्तान डेवि़ड वॉर्नर ने शानदार शुरूआत दिलाई। सिमंस ने जहां चोटिल होकर मैदान से वापस जाने से पहले 23 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके अलावा खराब फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर ने विकेट पर समय बिताया और शानदार पारी खेली। आउट होने से पहले वॉर्नर ने 35 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। उनके अलावा मार्क दयाल ने नाबाद रहते हुए 19 गेंदों में 37 बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई। एडमंटन रॉयल्स के लिए आगा सलमान और मोहम्मद इरफान ने एक-एक विकेट लिया। फिडेल एडवर्ड्स को शानदार गेंदबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। अब विनिपेग हॉक्स का सामना एलिमिनेटर में एडमंटन रॉयल्स के खिलाफ होगा, तो दूसरी तरफ पहले क्वालीफायर में क्रिकेट वेस्टइंडीज बी टीम का मैच वेंकूवर नाइट्स के खिलाफ होगा। पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले आज खेले जाएंगे। संक्षिप्त स्कोर: एडमंटन रॉयल्स: 141/10 विनिपेग हॉक्स: 142-2