इंग्लैंड में खेले जा रहे महिला क्रिकेट विश्वकप के अहम मुकाबले में शनिवार को भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में शानदार जीत हासिल की, जिसमें मिताली राज ने शानदार शतक जमाया, जो उनके एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का छठा शतक था। इस महत्वपूर्ण जीत के बाद टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमी फाइनल मुकाबले में भिड़ेगा। इस जीत के बाद क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ट्विटर के ज़रिये मुबारकबाद दी है, जिसमें वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, संजय मांजरेकर, मोहम्मद कैफ आदि जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं।
Edited by Staff Editor