WIvPAK: तीसरे दिन वेस्टइंडीज की धीमी बल्लेबाजी, रॉस्टन चेस ने जड़ा अर्धशतक

विंडसर पार्क, डॉमिनिका में चल रह तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान वेस्टइंडीज ने काफी धीमी बल्लेबाजी की। पाकिस्तान के पहली पारी के 376 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 218/5 का स्कोर बना लिया था। पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम अभी भी 158 रन पीछे हैं, लेकिन कल उनके सामने बढ़त लेने की एक बड़ी चुनौती होगी। स्टंप्स के समय शेन डाऊरिच 20 और कप्तान जेसन होल्डर 11 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे दिन के स्कोर 14/0 से आगे खेलते हुए आज वेस्टइंडीज को पहला झटका 27वें ओवर में लगा, जब किरोन पॉवेल 31 रन बनाकर यासिर शाह की गेंद पर आउट हो गए। 31वें ओवर में यासिर ने शिमरोन हेटमायर (17) को भी 69 के स्कोर पर चलता किया। लंच से ठीक पहले यासिर ने वेस्टइंडीज को एक और झटका दिया और क्रेग ब्रैथवेट (29) को आउट किया। लंच के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 97/3 था और उनकी पारी मुश्किल में थी। लंच के बाद शाई होप ने रॉस्टन चेस के साथ 55 रन जोड़े। चाय से ठीक पहले अज़हर अली ने शाई होप (29) को आउट कर दिया। चाय के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 152/4 था। चाय के बाद रॉस्टन चेस ने सीरीज के तीसरे टेस्ट में लगातार तीसरी बार 50 से ऊपरओर बनाया। हालांकि 84वें ओवर में चेस को मोहम्मद आमिर की गेंद पर चोट लगी और उन्हें 60 के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। इसके थोड़ी देर बाद ही मोहम्मद अब्बास ने विशौल सिंह (8) को आउट किया और मेजबान टीम का स्कोर 189/5 हो गया। यहाँ से शेन डाऊरिच ने कप्तान जेसन होल्डर के साथ मिलकर टीम को तीसरे दिन और कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों ने अभी तक नाबाद 29 रनों की साझेदारी निभा ली है और चौथे दिन दोनों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी। तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने 89 ओवर के खेल में सिर्फ 204 रन बनाये और उन्हें 5 झटके लगे। अब देखना है कि क्या कल जरूरत पड़ने पर रॉस्टन चेस बल्लेबाजी के लिए आते हैं या नहीं, क्योंकि फ़िलहाल उनका फॉर्म ही पाकिस्तान के लियर सिरदर्द है और ऐसे में पाकिस्तान नहीं चाहेगा कि चेस अपने स्कोर में ज्यादा इजाफा करें। स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 376 वेस्टइंडीज: 218/5 ( रॉस्टन चेस 60 रिटायर्ड हर्ट, यासिर शाह 3/108)