ENGvWI, तीसरा टेस्ट: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीती

वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स ने चल रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने मेहमान टीम को 9 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इंग्लैंड को वेस्टइंडीज से 106 रनों का लक्ष्य मिला था, जो उन्होंने 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। स्टोनमैन 40 और वेस्ले 44 रन बनाकर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 177 रनों पर समाप्त हुई, इसमें जेम्स एंडरसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए।

तीसरे दिन 93/3 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम को जेम्स एंडरसन के तूफ़ान का सामना करना पड़ा। सबसे पहले चेज (3) और ब्लैकवुड (5) का विकेट गिरा इसके बाद शाई होप ने एक छोर पर टिकने की कोशिश करते हुए 62 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली लेकिन उन्हें बेयरस्टो ने एंडरसन की गेंद पर कैच कर चलता किया। इसके बाद जेसन होल्डर (23) के अलावा मेहमान टीम का कोई भी बल्लेबाज एंडरसन के आगे नहीं टिक सका और पूरी टीम 177 रन बनाकर आउट हो गई।

पहली पारी में इंग्लैंड के पास अहम बढ़त होने के कारन उन्हें 106 रनों का लक्ष्य मिला जिसे एलिस्टर कुक (17) का विकेट खोकर हासिल कर लिया गया। स्टोनमैन ने नाबाद 40 और वेस्ले ने नाबाद 44 रन बनाए। पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 123 और इंग्लैंड ने 194 रन बनाए थे। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 177 रन बनाए। गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले बेन स्टोक्स को मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। जेम्स एंडरसन (19 विकेट) और शाई होप (375 रन) को संयुक्त रूप से सीरीज का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

वेस्टइंडीज: 123/10,177/10

इंग्लैंड: 194/10,107/1