WOG vs ASL Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Legends League Cricket टी20 फाइनल मैच के लिए - 29 जनवरी 2022 

Legends Cricket League Dream11 Fantasy Suggestions
Legends Cricket League Dream11 Fantasy Suggestions

Legends League Cricket का फाइनल मुकाबला वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस (WOG vs ASL) के बीच 29 जनवरी को अल अमीरत में खेला जाएगा।

World Giants ने अभी तक Legends League Cricket में 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन मैच जीते और एक मुकाबले में उन्हें हार मिली। दूसरी तरफ Asia Lions ने 4 में से 2 मैच जीते और दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त फाइनल मैच देखने को मिल सकता है।

WOG vs ASL के बीच Legends League Cricket फाइनल मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

World Giants

केविन पीटरसन, फिल मस्टर्ड, हर्षल गिब्स, जोंटी रोड्स, केविन ओ'ब्रायन, कोरी एंडरसन, डैरेन सैमी, एल्बी मोर्कल, ब्रेट ली, मोर्ने मोर्कल, मोंटी पनेसर और रयान साइडबॉटम।

Asia Lions

तिलकरत्ने दिलशान, असगर अफगान, उपुल थरंगा, मिस्बाह उल हक, रोमेश कालुवितारना, सनथ जयसूर्या, मोहम्मद रफीक, नुवान कुलसेकरा, शोएब अख्तर, मुथैया मुरलीधरन और चमिंडा वास।

मैच डिटेल

मैच - World Giants vs Asia Lions, फाइनल

तारीख - 29 जनवरी 2022, 8 PM IST

स्थान - अल अमीरत

पिच रिपोर्ट

यहां पर बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है। पिछले मुकाबले में दोनों टीमों ने 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा किया था। एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। पहले गेंदबाजी करना दोनों टीमों के लिए बहुत अच्छा विकल्प रह सकता है।

WOG vs ASL के बीच Legends League Cricket फाइनल मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: फिल मस्टर्ड, उपुल थरंगा, असगर अफगान, मिस्बाह उल हक, केविन पीटरसन, केविन ओ'ब्रायन, एल्बी मोर्कल, मोर्ने मोर्कल, मुथैया मुरलीधरन, नुवान कुलसेकरा और रयान साइडबॉटम।

कप्तान - केविन पीटरसन, उपकप्तान - उपुल थरंगा

Fantasy Suggestion #2: फिल मस्टर्ड, केविन पीटरसन, उपुल थरंगा, असगर अफगान, तिलकरत्ने दिलशान, केविन ओ'ब्रायन, मोर्ने मोर्कल, शोएब अख्तर, ब्रेट ली, मोंटी पनेसर और नुवान कुलसेकरा।

कप्तान - केविन ओ'ब्रायन, उपकप्तान - असगर अफगान

Quick Links

Edited by Narender
App download animated image Get the free App now