Legends League Cricket का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को अल अमीरत में वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस (WOG vs ASL) के बीच खेला जाने वाला है।
Asia Lions को अपने पहले मुकाबले में India Maharajas के खिलाफ हार मिली थी। उनके बल्लेबाजों ने अच्छा किया था, लेकिन गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत के बाद निराश किया था। दूसरी तरफ World Giants का यह पहला मैच होने वाला है। उनके पास केविन पीटरसन, ब्रेट ली, मोर्ने मोर्कल जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं।
WOG vs ASL के बीच दूसरे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
World Giants
हर्षल गिब्स, ब्रैंडन टेलर, केविन पीटरसन, कोरी एंडरसन, केविन ओ'ब्रायन, ओवेस शाह, एल्बी मोर्कल, मोर्ने मोर्कल, डैरेन सैमी, ब्रेट ली और मोंटी पनेसर।
Asia Lions
कामरान अकमल, तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, मोहम्मद हफीज, अजहर महमूद, मिस्बाह उल हक, असगर अफगान, मुथैया मुरलीधरन, शोएब अख्तर, उमर गुल और नुवान कुलसेकरा।
मैच डिटेल
मैच - World Giants vs Asia Lions, पहला मुकाबला
तारीख - 21 जनवरी 2022, 8 PM IST
स्थान - अल अमीरत
पिच रिपोर्ट
यहां पर अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है और बल्लेबाजों अगर विकेट हाथ में रखते हैं तो विशाल स्कोर खड़ा कर सकते हैं। इसी वजह से दोनों टीमों की नजर पहले गेंदबाजी करने पर ही होगी, क्योंकि लक्ष्य का पीछा करना बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
WOG vs ASL के बीच दूसरे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: ब्रैंडन टेलर, मिस्बाह उल हक, उपुल थरंगा, केविन पीटरसन, डैरेन सैमी, तिलकरत्ने दिलशान, मोहम्मद हफीज, केविन ओ'ब्रायन, मोर्ने मोर्कल, शोएब अख्तर और मुथैया मुरलीधरन ।
कप्तान - केविन पीटरसन, उपकप्तान - उपुल थरंगा
Fantasy Suggestion #2: ब्रैंडन टेलर, कामरन अकमल, उपुल थरंगा, केविन पीटरसन, हर्षल गिब्स, तिलकरत्ने दिलशान, मोहम्मद हफीज, केविन ओ'ब्रायन, मोर्ने मोर्कल, शोएब अख्तर और मुथैया मुरलीधरन ।
कप्तान - तिलकरत्ने दिलशान, उपकप्तान - केविन ओ'ब्रायन