WOG vs INM Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Legends League Cricket टी20 मैच के लिए - 22 जनवरी 2022 

Legends Cricket League Dream11 Fantasy Suggestions
Legends Cricket League Dream11 Fantasy Suggestions

Legends League Cricket का तीसरा मुकाबला वर्ल्ड जायंट्स और इंडिया महाराजास (WOG vs INM) के बीच 22 जनवरी को अल अमीरत में खेला जाने वाला है।

India Maharajas ने इस टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी और पहले मैच में Asia Lions को हराया था। उनके लिए यूसुफ पठान, मोहम्मद कैफ और इरफान पठान ने काफी अच्छा किया था। उनकी नजर इसी लय को बरकरार रखने पर होगी। दूसरी तरफ World Giants को अपने पहले मैच में हार मिली थी। उनके बल्लेबाजों ने विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन गेंदबाजों ने जरूर निराश किया। उनके लिए इस मैच में जीत दर्ज करना महत्वपूर्ण रहेगा।

WOG vs INM के बीच तीसरे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

World Giants

केविन पीटरसन, फिल मस्टर्ड, केविन ओ'ब्रायन, डैरेन सैमी, कोरी एंडरसन, एल्बी मोर्कल, मोर्ने मोर्कल, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, ओवेस शाह, इमरान ताहिर।

India Maharajas

नमन ओझा, स्टुअर्ट बिन्नी, मोहम्मद कैफ, एस बद्रीनाथ, हेमंग बदानी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल और वेणुगोपाल राव।

मैच डिटेल

मैच - World Giants vs India Maharajas

तारीख - 22 जनवरी 2022, 8 PM IST

स्थान - अल अमीरत

पिच रिपोर्ट

यहां पर विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर देखने को मिल रही हैं और दोनों ही मुकाबले काफी हाई स्कोरिंग भी रहे हैं। इसी वजह से पहले गेंदबाजी करना दोनों टीमों के लिए बेहतर विकल्प रहेगा और 180 से कम का स्कोर सुरक्षित नहीं माना जा सकता है।

WOG vs INM के बीच तीसरे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: नमन ओझा, केविन पीटरसन, मोहम्मद कैफ, डैरेन सैमी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, केविन ओ'ब्रायन, मनप्रीत गोनी, मोर्ने मोर्कल, मुनाफ पटेल और इमरान ताहिर।

कप्तान - यूसुफ पठान, उपकप्तान - केविन ओ'ब्रायन।

Fantasy Suggestion #2: फिल मस्टर्ड, एस बद्रीनाथ, केविन पीटरसन, ओवेस शाह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, केविन ओ'ब्रायन, स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी, मोंटी पनेसर और मोर्ने मोर्कल।

कप्तान - केविन पीटरसन, उपकप्तान - इरफान पठान

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications