Legends League Cricket का छठा मुकाबला इंडिया महाराजास और वर्ल्ड जायंट्स (INM vs WOG) के बीच 27 जनवरी को अल अमीरत में खेला जाने वाला है।
India Maharajas ने जरूर जीत के साथ इस लीग की शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद वो लगातार दो मैच हार चुके हैं। वो अगर इस मैच को हारते हैं तो वो फाइनल की रेस से बाहर हो जाएंगे। इसी वजह से उनके लिए जीत हासिल करना बहुत ज्यादा जरूरी रहने वाला है। दूसरी तरफ World Giants ने तीन में से दो मैच जीते हैं और अगर वो इस मैच को जीत जाते हैं तो फाइनल में जगह बना लेंगे। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच का महत्व काफी अहम होने वाला है।
WOG vs INM के बीच छठे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
India Maharajas
वसीम जाफर, नमन ओझा, एस बद्रीनाथ, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, निखिल चोपड़ा, अमित भंडारी, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी और आविष्कर साल्वी।
World Giants
केविन पीटरसन, केविन ओ'ब्रायन, मोर्ने मोर्कल, एल्बी मोर्कल, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, डैरेन सैमी, ब्रेट ली, हर्षल गिब्स, कोरी एंडरसन और ब्रैड हैडिन।
मैच डिटेल
मैच - World Giants vs India Maharajas
तारीख - 27 जनवरी 2022, 8 PM IST
स्थान - अल अमीरत
पिच रिपोर्ट
यहां पर विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर देखने को मिल रही हैं और चारों ही मुकाबले काफी हाई स्कोरिंग भी रहे हैं। इसी वजह से पहले गेंदबाजी करना दोनों टीमों के लिए बेहतर विकल्प रहेगा और 180 से कम का स्कोर सुरक्षित नहीं माना जा सकता है।
WOG vs INM के बीच छठे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: नमन ओझा, मोहम्मद कैफ, वसीम जाफर, केविन पीटरसन, केविन ओ'ब्रायन, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी, मोर्ने मोर्कल, ब्रेट ली और रयान साइडबॉटम।
कप्तान - केविन पीटरसन, उपकप्तान - नमन ओझा
Fantasy Suggestion #2: नमन ओझा, मोहम्मद कैफ, केविन पीटरसन, हर्षल गिब्स, केविन ओ'ब्रायन, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, मनप्रीत गोनी, मोंटी पनेसर, मुनाफ पटेल, मोर्ने मोर्कल।
कप्तान - यूसुफ पठान, उपकप्तान - केविन ओ'ब्रायन