भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इन खिलाड़ियों के दिलचस्प किस्से, बेटी का सपना पूरा करने के लिए एक की मां ने छोड़ दी थी नौकरी

indian women cricketer
महिला खिलाड़ी मिताली राज और हरमनप्रीत की तस्वीर (photo credit: x.com/lilbrownykid,NationFirst78)

India Women cricketers Story: क्रिकेट जगत में जितना भारतीय पुरुष क्रिकेटर्स ने अपना दम दिखाया, उतना ही भारतीय महिला खिलाड़ी क्रिकेट टीम ने भी विश्व भर में सम्मान कमाया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर आज पूरे देश को गर्व है। महिला खिलाड़ियों ने जीत का परचम लहराया और क्रिकेट जगत में अपनी एक खास जगह बनाई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए हर खिलाड़ी ने खूब संघर्ष किया है। क्रिकेट के मैदान तक पहुंचना इतना आसान नहीं होता है जितना शोहरत मिलने के बाद लगता है।

Ad

भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज

मिताली की मां लीला राज एक अधिकारी थीं और पिता धीरज राज डोराई राज बैंक में नौकरी करने से पहले एयर फोर्स में कार्यरत थे। मिताली के पिता खुद भी क्रिकेटर रहे और उनका सपना था कि मिताली एक सफल क्रिकेटर बने। जिसके लिए मिताली के पिता ने अपने खर्चों में कटौती की जिससे वह बेटी के ऊपर खर्च कर सकें। वहीं उनकी मां लीला राज ने भी अपनी बेटी के लिए त्याग किया अपनी नौकरी तक छोड़ दी। जिससे जब मिताली प्रैक्टिस से घर लौटें तो वो अपनी बेटी का ख्याल रख सकें। मिताली के रिश्तेदारों को उनका क्रिकेट खेलना पंसद नहीं था। वे उनके क्रिकेटर बनने के खिलाफ थे, लेकिन मां-बाप ने हमेशा उनका सपोर्ट किया।

Ad

भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पंजाब के मोगा की रहने वाली हैं। भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर का जीवन भी आसान नहीं था। वह क्रिकेट सीखने के लिए घर से 30 किलोमीटर जाती थीं। हरमनप्रीत के पिता हरमेंद्र सिंह भुल्लर वॉलीबॉल और बास्केटबॉल प्लेयर रहे हैं। हरमनप्रीत को बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद था। हरमनप्रीत स्कूल में पढ़ाई के दौरान अपने घर से 30 किलोमीटर दूर क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए जाती थीं। उनकी मेहनत का फल यह है कि आज वह भारतीय महिला टीम की कप्तान हैं।

गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ भाला और डिस्कस थ्रो के साथ वॉलीबॉल की भी अच्छी खिलाड़ी थीं, लेकिन उनके पिता का सपना था कि वह क्रिकेट में अपना करियर बनाए। पिता के कहने पर ही राजेश्वरी ने बाकी खेल छोड़कर अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर फोकस किया। राजेश्वरी गायकवाड़ का परिवार भी स्पोर्टस से जुड़ा हुआ है। उनकी बहन रामेश्वरी स्टेट लेवल की क्रिकेटर हैं और साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रह चुकी हैं। वहीं उनकी बड़ी बहन भुवनेश्वरी हॉकी प्लेयर हैं। राजेश्वरी के पिता सरकारी स्कूल में हेडमास्टर थे।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications