महिला आईपीएल को लेकर बड़ा ऐलान, पांच टीमों के साथ होगा टूर्नामेंट

अगले साल से महिला आईपीएल शुरू हो रहा है
अगले साल से महिला आईपीएल शुरू हो रहा है

आईपीएल में बहुप्रतीक्षित महिला इवेंट के लिए बीसीसीआई की तैयारियां चल रही है। अगले साल महिला आईपीएल पांच टीमों के साथ शुरू किया जा सकता है। मार्च 2023 में महिला आईपीएल खेला जा सकता है। सभी टीमों में विदेशी खिलाड़ियों को भी रखा जाना है। पुरुष आईपीएल में यह नियम पहले से है।

बोर्ड के एक नोट के अनुसार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में संतुलन और टीमों में स्पर्धा बनाए रखने के लिए संभावित तौर पर पांच टीमों को महिला आईपीएल में रखा जाएगा। प्रत्येक टीम में अधिकतम अठारह खिलाड़ी हो सकते हैं जबकि किसी भी टीम में छह से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते हैं। पांच से अधिक विदेशी खिलाड़ी हर टीम की प्लेइंग इलेवन में नहीं हो सकते। इनमें आईसीसी के पूर्ण सदस्यों में से चार और आईसीसी के एसोसिएट सदस्यों में से एक खिलाड़ी चुना जा सकता है। अन्य खिलाड़ी भारत से ही होंगे।

नोट में आगे कहा गया है कि महिला आईपीएल में होम-अवे प्रारूप में खेलना एक चुनौती होगी, क्योंकि पांच से छह टीमों के साथ हर दिन एक मैच होना संभव नहीं है। यह सुझाव दिया जाता है कि टूर्नामेंट एक कारवां स्टाइल में खेला जा सकता है जहां एक स्थान पर दस मैच खत्म करने के बाद अगले दस मैच दूसरे स्थान पर खेले जाएंगे।

पहले साल 2 वेन्यू पर 10-10 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद अगले साल 2 अन्य वेन्यू पर 10-10 मुकाबले खेले जाएंगे। टीमें कम होने से मैच भी कम होंगे। ऐसे में दो वेन्यू का विकल्प सही कहा जा सकता है।

महिला आईपीएल की मांग पिछले काफी समय से की जा रही थी। अब वह सपना भी साकार होने की तरफ बढ़ रहा है। भारतीय महिला क्रिकेटर्स भी इस लीग को लेकर खासी उत्साहित नज़र आ रही हैं। प्रतिभाशाली भारतीय महिलाओं को लीग में खेलने का मौका मिलेगा जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए अहम है।

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment