बांग्लादेश के सिलहट में आज से महिला एशिया कप (Women's Asia Cup 2022) की हुई। पहले दिन मेजबान बांग्लादेश ने थाईलैंड को 9 विकेट और भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराया। इन चारों टीमों के अलावा टूर्नामेंट में पाकिस्तान, मलेशिया और यूएई की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं।
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले खेलते हुए 20 ओवर में 150/6 का स्कोर बनाया, जिसमें 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' जेमिमा रॉड्रिग्स ने 53 गेंदों में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जवाब में श्रीलंका की टीम 18.2 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से दयालन हेमलता ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो विकेट लिए। श्रीलंका की तरफ से हासिनि परेरा ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाये।
पहले मैच में थाईलैंड की टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 11.4 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बांग्लादेश की शमीमा सुल्ताना को 49 रनों की धुआंधार पारी खेलने के लिए 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया। इससे पहले गेंदबाजी में रूमाना अहमद ने तीन और नाहिदा अख्तर, संजीदा अख्तर और शोहेली अख्तर ने दो-दो विकेट लिए।
2 अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना मलेशिया और श्रीलंका का सामना यूएई से होगा। भारतीय टीम का अगला मुकाबला 3 अक्टूबर को मलेशिया के खिलाफ होगा। लीग स्टेज में सभी सात टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी और उसके बाद टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। पिछली बार महिला एशिया कप का आयोजन 2018 में मलेशिया में हुआ था जहाँ फाइनल में बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को हराकर खिताब जीता था।