Women's Asia Cup 2022 के दूसरे दिन श्रीलंका और पाकिस्तान ने अपने-अपने मुकाबले जीते। पाकिस्तान ने मलेशिया को 9 विकेट और श्रीलंका ने यूएई को डकवर्थ-लुईस नियम से 11 रनों से हराया। 1 अक्टूबर को पहले दिन भारत ने श्रीलंका और मेजबान बांग्लादेश ने थाईलैंड को हराया था।
दूसरे दिन के पहले मैच में मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 57/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 9 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। तुबा हसन को सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया। उनके अलावा ओमैमा सोहैल ने तीन विकेट लिए।
दूसरे मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 109/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई ने 11 ओवर में 54/7 का स्कोर बनाया। डकवर्थ-लुईस नियम से यूएई का लक्ष्य 11 ओवर में 66 था। हर्षिता माधवी को 37 रनों की पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया। यूएई की तरफ से सिर्फ तीर्था सतीश (19) ही 10 से ज्यादा रन बना सकी। यूएई की माहिका गौर और वैष्णवी महेश ने तीन-तीन विकेट लिए।
3 अक्टूबर को भारत का सामना मलेशिया और बांग्लादेश का सामना पाकिस्तान से होगा। लीग स्टेज में सभी सात टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी और उसके बाद टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। पिछली बार महिला एशिया कप का आयोजन 2018 में मलेशिया में हुआ था जहाँ फाइनल में बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को हराकर खिताब जीता था।