Women's Asia Cup 2022 के तीसरे दिन भारत ने मलेशिया को डकवर्थ-लुईस नियम से 30 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इसके अलावा पाकिस्तान ने भी बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
भारतीय टीम ने मलेशिया के खिलाफ पहले खेलते हुए 20 ओवर में 181/4 का स्कोर बनाया, जिसमें 'प्लेयर ऑफ द मैच' एस मेघना ने 53 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा शैफाली वर्मा ने 39 गेंदों में 46 और ऋचा घोष ने 19 गेंदों में नाबाद 33 रनों की पारी खेली। जवाब में मलेशिया का स्कोर जब 5.2 ओवर में 16/2 था, तभी बारिश आ गई और इसके बाद मैच आगे नहीं खेला जा सका।
इससे पहले दिन के पहले मैच में बांग्लादेश ने 20 ओवर में 70/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 12.2 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। सिदरा अमीन को 36 रनों की नाबाद पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
4 अक्टूबर को भारत का सामना यूएई और श्रीलंका का सामना थाईलैंड से होगा। लीग स्टेज में सभी सात टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी और उसके बाद टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। पिछली बार महिला एशिया कप का आयोजन 2018 में मलेशिया में हुआ था जहाँ फाइनल में बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को हराकर खिताब जीता था।