Women's Asia Cup 2022 के चौथे दिन भारत ने यूएई को 104 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा एक और मैच में श्रीलंका ने थाईलैंड को 49 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 178/5 का स्कोर बनाया। भारत की शुरुआत काफी खराब हुई थी और 20 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। हालाँकि उसके बाद 'प्लेयर ऑफ द मैच' जेमिमा रॉड्रिग्स ने 45 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली और दीप्ति शर्मा (49 गेंद 64) के साथ चौथे विकेट के लिए 128 रनों की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
बड़े लक्ष्य के जवाब में यूएई की टीम 20 ओवर में सिर्फ 74/4 का स्कोर बना सकी। कविशा एगोडागे ने सबसे ज्यादा 30 रनों की नाबाद पारी खेली। राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो और दयालन हेमलता ने एक विकेट लिया।
इससे पहले दिन के पहले मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 156/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में थाईलैंड की टीम 107/5 का स्कोर ही बना सकी। हर्षिता माधवी को 69 गेंदों में 81 रनों की बेहतरीन पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
5 अक्टूबर को एकमात्र मुकाबले में मलेशिया का सामना यूएई से होगा। भारतीय टीम का अगला मुकाबला 7 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होगा। 6 अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना थाईलैंड और बांग्लादेश का सामना मलेशिया से होगा। 7 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के अलावा थाईलैंड-यूएई मुकाबला भी होगा।
लीग स्टेज में सभी सात टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी और उसके बाद टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। सेमीफाइनल की विजेता टीमों का सामना फाइनल में 15 अक्टूबर को होगा।