भारतीय टीम ने महिला एशिया कप में श्रीलंका को हराते हुए रिकॉर्ड सातवीं बार खिताब हासिल किया। अब तक खेले गए आठ एशिया कप में सात बार भारत ने जीत हासिल की। फाइनल में भारत की जीत के बाद दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया। दीप्ति ने अपने प्रदर्शन को लेकर कुछ अहम बातों का जिक्र किया।
दीप्ति ने कहा "पहले गेम से लेकर आज तक हमने जिस तरह से यूनिट के रूप में प्रदर्शन किया उससे वास्तव में खुश हूं। मीटिंग में जो चर्चा हुई, हमने उसे अंजाम दिया। मैं सिर्फ अपनी ताकत का समर्थन करती हूं और उन चीजों ने इस टूर्नामेंट में मेरी बहुत मदद की। विकेट धीमे थे और इस टूर्नामेंट से पहले मैंने अपनी बल्लेबाजी पर बहुत काम किया और उन सत्रों ने वास्तव में मेरी मदद की। इस जीत से हमें आगामी सीरीज में भी काफी आत्मविश्वास मिलेगा।"
मुकाबले में भारत के लिए धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाली रेणुका सिंह को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। रेणुका ने अपने प्रदर्शन को लेकर ख़ुशी जताई और कहा कि मैंने अपनी गेंदबाजी के लिए अभ्यास किया था।
रेणुका ने कहा "मैं बहुत खुश हूं क्योंकि पिछले कुछ मैचों में मैंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। मैंने अपने कोच और स्टाफ के साथ अभ्यास किया और उन्होंने वास्तव में मुझे अपनी लय वापस लाने में मदद की। मैंने अपने बेसिक्स पर फोकस किया और सफलता हासिल की। मेरी पूरी टीम ने मेरा बहुत अच्छा समर्थन किया और इसका श्रेय मेरे कप्तान, कोच और स्टाफ को जाना चाहिए।"
फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई टीम की बैटिंग यूनिट फ्लॉप रही और पूरे ओवर खेलकर महज 65 के स्कोर तक ही पहुँच पाई। जवाब में खेलते हुए टीम इंडिया ने 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना ने नाबाद अर्धशतक जमाया।