भारतीय महिला टीम ने टी20 एशिया कप (T20 Asia Cup) के अपने पहले मैच में श्रीलंकाई टीम को पराजित करते हुए धाकड़ शुरुआत की है। टीम इंडिया ने 41 रनों से जीत दर्ज की है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीत के बाद ख़ुशी जताई। इसके अलावा उन्होंने कुछ अहम बातों का जिक्र भी किया।
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमने अच्छी शुरुआत नहीं की लेकिन महत्वपूर्ण रन आउट हुए और हमें विकेट मिलते रहे। हम खुश हैं क्योंकि हमारे कुछ गेंदबाज खड़े हुए, खासकर दीप्ति शर्मा। महत्वपूर्ण विकेट गंवाने के बाद जेमिमा ने वास्तव में अच्छा खेला, यही हम उससे उम्मीद कर रहे थे। चोट से वापसी के बाद यह आसान नहीं था, लेकिन हमने उनके कठिन समय में उनका साथ दिया और उन्होंने एनसीए में भी कड़ी मेहनत की। मेरा विकेट गिरने के बाद हम 20 रन शॉर्ट रह गए। अगर मैं और जेमिमा खड़े रहते तो 200 का स्कोर हासिल कर सकते थे। एक टीम के रूप में हमारे लिए यह सीखने का प्रोसेस है।
पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने शुरुआती विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 53 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से 11 चौके और एक छक्का आया। उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 33 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 150 रन बनाए।
जवाबी पारी में खेलते हुए श्रीलंका की टीम बैटिंग में खास नहीं कर पाई। श्रीलंका की टीम 109 रन बनाकर आउट हो गई और 41 रनों से मुकाबले में हार गई। हेमलता ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। पूजा वस्त्राकार और दीप्ति शर्मा ने भी 2-2 विकेट हासिल किये।