Women's Asia Cup 2022 में 8 अक्टूबर को भारत ने बांग्लादेश को 59 रनों से हराकर 5 मैचों में चौथी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 159/5 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 100/7 का स्कोर ही बना सकी। शैफाली वर्मा (44 गेंद 55 एवं 2/10) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पहले विकेट के लिए शैफाली वर्मा ने स्मृति मंधाना (38 गेंद 47) के साथ पहले विकेट के लिए 96 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। बीच के ओवरों के हालाँकि भारत को लगातार झटके लगे लेकिन जेमिमा रॉड्रिग्स ने 24 गेंदों में 35 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। बांग्लादेश की तरफ से रूमाना अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी तो हुई लेकिन काफी धीमी भी हुई। 10वें ओवर में 45 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा और उसके बाद मेजबान टीम मैच से पूरी तरह बाहर हो गई। 20 ओवर में बांग्लादेश ने सिर्फ 100 रन बनाये। कप्तान निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाये। भारत की तरफ से शैफाली वर्मा के अलावा दीप्ति शर्मा ने भी दो विकेट लिए।
एक अन्य मुकाबले में आज श्रीलंका ने मलेशिया को 72 रनों से हराया। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 105/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मलेशिया की टीम 9.5 ओवर में सिर्फ 33 रनों पर ढेर हो गई। मलशा शेहानी को सिर्फ 2 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
9 अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना यूएई और मलेशिया का सामना थाईलैंड से होगा। भारत का अगला मैच 10 अक्टूबर को थाईलैंड के खिलाफ होगा।
अंक तालिका में फिलहाल भारत पहले, पाकिस्तान दूसरे, श्रीलंका तीसरे, बांग्लादेश चौथे और थाईलैंड पांचवें स्थान पर है। यूएई (छठे) और मलेशिया (सातवें) की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।