Women's Asia Cup 2022 में 10 अक्टूबर को भारत ने थाईलैंड को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। थाईलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.1 ओवर में महज 37 के स्कोर पर ही आउट हो गई, जवाब में भारतीय टीम ने छह ओवर में 40/1 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। स्नेह राणा (3/9) को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनका यह फैसला पूरी तरह से सही साबित हुआ। थाईलैंड की ओपनर एन चैंथम महज 6 रन बनाकर 13 के स्कोर पर आउट हो गईं। भारतीय गेंदबाजों ने लगातार कसी हुई गेंदबाजी की और टीम ने अगले 15 रनों के अंदर अपने 7 विकेट और गंवा दिए। एन कोंचारोएनकाई ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 12 रन बनाये। वहीं टीम की दस बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुँच पाईं। इस तरह थाईलैंड एक मामूली स्कोर ही बना पाई। भारत के लिए स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य के जवाब में भारत ने 17 रन के स्कोर पर ओपनिंग बल्लेबाज शैफाली वर्मा का विकेट गंवाया। वह 8 रन बनाकर आउट हुईं। हालाँकि, एस मेघना और पूजा वस्त्रकर ने दूसरे विकेट के लिए 23* रन जोड़ते हुए टीम को जीत दिला दी। मेघना ने 20 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं वस्त्रकर भी 12 रन बनाकर नाबाद रहीं।
आज के पहले मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम की मदद से 3 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए श्रीलंका 18.1 ओवर में 83/5 का स्कोर बना चुकी थी तभी बारिश का दखल देखने को मिला और दोबारा पारी को शुरू करने का मौका नहीं मिला। बारिश बंद होने के बाद, बांग्लादेश को 7 ओवरों में जीत के लिए 41 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन टीम 37/7 का स्कोर ही बना पाई। इनोका रणवीरा (4/7) को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
लीग चरण के आखिरी दिन 11 अक्टूबर को बांग्लादेश का सामना यूएई और पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा।
अंक तालिका में फिलहाल भारत पहले, पाकिस्तान दूसरे, श्रीलंका तीसरे, थाईलैंड चौथे और बांग्लादेश पांचवें स्थान पर है। यूएई (छठे) और मलेशिया (सातवें) की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।