Women's Asia Cup 2022 में 7 अक्टूबर को पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। भारत के खिलाफ यह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सिर्फ तीसरी जीत है। पहले तीन मैच में लगातार तीन जीत के बाद यह हार टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है, हालाँकि अंक तालिका में अभी भी वह टॉप पर हैं।
पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 137/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 19.4 ओवर में 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा (3/27 एवं 16) ने बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। प्रमुख बल्लेबाजों का फ्लॉप होना भारत की हार का सबसे अहम कारण रहा। निदा डार (37 गेंद 56* एवं 2/23) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
एक अन्य मुकाबले में थाईलैंड ने यूएई को 19 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। थाईलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 108/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई की टीम 89/8 का स्कोर ही बना सकी। थिपाचा पुठावोंग को चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
8 अक्टूबर को भारत का सामना बांग्लादेश और मलेशिया का सामना श्रीलंका से होगा। लीग स्टेज में सभी सात टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी और उसके बाद टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। सेमीफाइनल की विजेता टीमों का सामना फाइनल में 15 अक्टूबर को होगा।
अंक तालिका में फिलहाल भारत पहले, पाकिस्तान दूसरे, बांग्लादेश तीसरे, श्रीलंका चौथे और थाईलैंड पांचवें स्थान पर है। यूएई (छठे) और मलेशिया (सातवें) की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।