पाकिस्तान की श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक जीत, थाईलैंड ने सेमीफाइनल में पहुंचकर चौंकाया 

Women
Women' Asia Cup 2022 (Photo - ACC Media Twitter)

Women's Asia Cup 2022 में 11 अक्टूबर को लीग स्टेज के आखिरी दिन पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहे। बांग्लादेश-यूएई मैच बारिश के कारण रद्द हुआ और इस वजह से थाईलैंड की टीम ने चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम अंक तालिका में पहले और श्रीलंका तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची।

श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 18.5 ओवर में 112 रन बनाये और ऑल आउट हो गई। कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 26 गेंदों में 41 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर पाईं। अंत में ओशादी रणसिंघे ने 26 रनों की पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। 'प्लेयर ऑफ द मैच' ओमैमा सोहैल ने सिर्फ 13 रन देकर 5 विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में 10वें ओवर में 51 के स्कोर तक पाकिस्तान को चार झटके लग चुके थे, लेकिन निदा डार ने 26 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को सात गेंद शेष रहते जीत दिलाई। आलिया रियाज़ ने 20 रन बनाये, वहीं आयेशा नसीम ने सिर्फ 5 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 16 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले आज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ और इसी वजह से बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी। बांग्लादेश 6 मैचों में सिर्फ 2 जीत के साथ 5 अंक ही हासिल कर पाई और थाईलैंड की टीम 6 मैचों में 6 अंकों के साथ आगे निकल गई। गौरतलब है कि पिछली बार 2018 में एशिया कप खेला गया था और फाइनल में बांग्लादेश ने ही भारत को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी।

13 अक्टूबर को पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना थाईलैंड और दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा। सेमीफाइनल की विजेता टीमों का सामना 15 अक्टूबर को फाइनल में होगा।