Women's Asia Cup 2022 में 9 अक्टूबर को पाकिस्तान ने यूएई को 71 रनों से हराकर पांच मैचों में चौथी जीत दर्ज की, वहीं थाईलैंड ने मलेशिया को 50 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और उनका सेमीफाइनल में पहुंच तय हो चुका है। दूसरी तरफ थाईलैंड की टीम 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है और उनके सेमीफाइनल की उम्मीदें भी कायम है।
पाकिस्तान ने 20 ओवर में 145/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई की टीम 20 ओवर में सिर्फ 74/5 का स्कोर ही बना सकी। यूएई की तरफ से एशा ओज़ा ने 22 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए थे। पाकिस्तान के लिए आलिया रियाज़ ने 36 गेंदों में 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आज के पहले मैच में थाईलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 115/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मलेशिया की टीम 20 ओवर में सिर्फ 65/8 का स्कोर ही बना सकी। एन कोंचारोएनकाई को 45 गेंदों में 41 रनों की उम्दा पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गेंदबाजी में थाईलैंड की तरफ से टी पुठावोंग ने चार ओवरों में सिर्फ सात रन देकर दो विकेट लिए।
10 अक्टूबर को भारत का सामना थाईलैंड और बांग्लादेश का सामना श्रीलंका से होगा। लीग स्टेज के आखिरी दिन 11 अक्टूबर को बांग्लादेश का सामन यूएई और पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा।
अंक तालिका में फिलहाल भारत पहले, पाकिस्तान दूसरे, श्रीलंका तीसरे, थाईलैंड चौथे और बांग्लादेश पांचवें स्थान पर है। यूएई (छठे) और मलेशिया (सातवें) की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।