Women's Asia Cup 2022 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने थाईलैंड को 74 रनों से हराकर सातवीं बार फाइनल में जगह बनाई। भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 148/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में थाईलैंड की टीम 74/9 का स्कोर ही बना सकी। शैफाली वर्मा (28 गेंद 42 एवं 1/9) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम को पांचवें ओवर में पहला झटका लगा और 38 के स्कोर पर स्मृति मंधाना (13) आउट हो गईं। इसके बाद 10वें ओवर में 67 के स्कोर पर शैफाली भी अच्छी पारी खेलकर आउट हो गईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर (30 गेंद 36) ने जेमिमा रॉड्रिग्स (26 गेंद 27) के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। अंत में पूजा वस्त्रकर ने 13 गेंदों में 17 रन बनाकर टीम को 150 के करीब पहुंचाया। थाईलैंड की तरफ से एस टीपोच ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में थाईलैंड की तरफ से सिर्फ दो बल्लेबाज ही 10 से ज्यादा रन बना सकीं और इसी वजह से वह जीत से काफी दूर रह गए। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में सिर्फ 7 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए।
फाइनल में 15 अक्टूबर को भारत का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा।
2004 में शुरू हुए महिला एशिया कप में भारत ने लगातार 6 बार खिताब पर कब्ज़ा किया, लेकिन 2018 में फाइनल में उन्हें बांग्लादेश ने हराकर बड़ा उलटफेर किया था। इस बार भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि भारतीय टीम सातवीं बार एशिया कप जीतेगी।