पाकिस्तान के खिलाफ बहुत बड़ा उलटफेर, थाईलैंड की टी20 में चौंकाने वाली जीत

Women
Women's Asia Cup 2022 Thailand Team

Women's Asia Cup 2022 में 6 अक्टूबर को थाईलैंड ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर बहुत बड़ा उलटफेर कर दिया। एक अन्य मुकाबले में बांग्लादेश ने मलेशिया को 88 रनों से हराया। पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, वहीं बांग्लादेश की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 116/5 का स्कोर बनाया, जिसमें सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाये। जवाब में थाईलैंड ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। नट्टाकन चैंथम को 61 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Women's Asia Cup 2022 (Photo - ACC Media)
Women's Asia Cup 2022 (Photo - ACC Media)

आज के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 129/5 का स्कोर बनाया, जिसमें मुर्शिदा खातून ने 54 गेंदों में 56 और 'प्लेयर ऑफ द मैच' निगार सुल्ताना ने 34 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। लक्ष्य के जवाब में मलेशिया की टीम 18.5 ओवर में सिर्फ 41 रन बनाकर ढेर हो गई। फरिहा तृष्णा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं फाहिमा खातून, संजीदा अख्तर और रूमाना अहमद ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले 5 अक्टूबर को खेले गए एकमात्र मैच में यूएई ने मलेशिया को सात विकेट से हराया था। मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 88/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। तीर्था सतीश को 62 रनों की जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

7 अक्टूबर को भारत का सामना पाकिस्तान और थाईलैंड का सामना यूएई से होगा। लीग स्टेज में सभी सात टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी और उसके बाद टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। सेमीफाइनल की विजेता टीमों का सामना फाइनल में 15 अक्टूबर को होगा।