Women's BBL 2022 में आज दो मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट के 12वें मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 26 रनों से हरा दिया। वहीं 13वें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने रोमांचक मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को हराते हुए 3 रन से जीत दर्ज की।
पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवर में 163/8 का स्कोर बनाया। टीम के लिए जॉर्जिया वोल ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाये। उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया और नौ चौके भी लगाए। वहीं एमेलिया केर ने भी 27 रनों की पारी खेली। जवाबी पारी में मेलबर्न के लिए कर्टनी वेब ने सबसे ज्यादा 47 और जोसेफिन डूली ने 40 रनों की पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाज फ्लॉप साबित रहीं और पूरी टीम एक ओवर शेष रहते 137 के स्कोर पर आउट हो गई।
दिन के दूसरे मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 142/6 का स्कोर बनाया। टीम के लिए मैडलिन पेना ने 25 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली। सिडनी सिक्सर्स के लिए सोफी एकलेस्टन ने दो विकेट चटकाए। जवाबी पारी में एरिन बर्न्स ने तूफानी बल्लेबाजी की और महज 38 गेंदों में 71 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन टीम 139/8 के स्कोर तक ही पहुँच पाई। सिडनी सिक्सर्स के लिए यह सीजन की पहली हार है।
जेमिमा रॉड्रिग्स की टीम को मिली हार
इससे पहले कल खेले गए एकमात्र मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स को पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 2 विकेट से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 110/9 का स्कोर बनाया। टीम के लिए टेस फ्लिंटॉफ ने सबसे ज्यादा 40* रन बनाये। वहीं अपनी टीम के लिए डेब्यू मैच खेलनी वाली जेमिमा रॉड्रिग्स खाता खोले बिना ही आउट हो गईं। लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स की भी पारी लड़खड़ाई लेकिन टीम ने दो गेंद शेष रहते 111/8 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज कर ली।