Women's BBL 2022 के दूसरे मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी थंडर (ST-W vs HB-W) को 19 रन से हराते हुए जीत के साथ सीजन की शुरुआत की। पहले खेलते हुए हरिकेंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 125/5 का स्कोर बनाया, जवाब में थंडर की टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 106/9 का ही स्कोर बना पाई। होबार्ट हरिकेंस की हीदर ग्राहम (3/15) को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।सिडनी थंडर की कप्तान रचेल हेंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी और होबार्ट हरिकेंस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हरिकेंस के लिए कप्तान एलिस विलानी और लिजेल ली ने पारी की शुरुआत की। विलानी कुछ खास नहीं कर पाईं और 19 के स्कोर पर 11 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गईं। लिजेल अच्छी लय में लग रही थीं लेकिन अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर पाईं। उन्होंने 27 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 25 रन बनाये।दो झटको के बाद रचेल ट्रेनामन और मिगनन डू प्री की जोड़ी ने पारी को आगे बढ़ाया और 49 रनों की साझेदारी की। 87 के स्कोर पर ट्रेनामन को 31 रन के निजी स्कोर पर क्लो ट्रायन ने चलता किया और अपनी टीम को सफलता दिलाई। 18वें ओवर में 111 के स्कोर पर डू प्री भी 27 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गईं। हीदर ग्राहम 17 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह होबार्ट हरिकेंस की पारी 5 विकेट के नुकसान पर 125 के स्कोर तक पहुंची। सिडनी थंडर के लिए सामंथा बेट्स और क्लो ट्रायन ने दो-दो विकेट निकाले।सिडनी थंडर का खराब बल्लेबाजी प्रदर्शनलक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर टैमी ब्यूमोंट का विकेट गंवाया, जो 4 रन बनाकर आउट हुईं। दूसरी ओपनर फिबी लिचफील्ड 25 गेंदों में 25 रन बनाकर हीदर ग्राहम का शिकार बनीं। अनिका लेरॉयड भी 15 रन बनाकर चलती बनीं। यहाँ से विकेटों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा। निचले क्रम में ताहिला विल्सन ने 30 गेंदों में 26 रन बनाकर अकेले ही संघर्ष किया लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और टीम मैच हार गई। होबार्ट हरिकेंस के लिए मॉली स्ट्रानो और हीदर ग्राहम ने तीन-तीन विकेट हासिल किये।Weber Women's Big Bash League@WBBLThe @HurricanesBBL open their #WBBL08 account with a W! #WBBL08293The @HurricanesBBL open their #WBBL08 account with a W! #WBBL08 https://t.co/kaW9IAKwJb