WBBL 2022 में आज कुल तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 4 विकेट से हरा दिया। दूसरे मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 27 रनों से से हराया, वहीं दिन के आखिरी मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी थंडर को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराया।
आइए जानते हैं तीनों मैचों का हाल:
मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 126/7 का स्कोर बनाया। मैडलिन पेना ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 36 और कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने भी 35 रन बनाये। रेनेगेड्स के लिए सोफी मॉलीन्यू ने चार विकेट चटकाए। जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स ने एक गेंद शेष रहते 128/6 का स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली। बल्लेबाजी में भी सोफी मॉलीन्यू ने 32 रन का योगदान दिया।
सिडनी सिक्सर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स
टॉस जीतकर मेलबर्न स्टार्स ने पहले गेंदबाजी चुनी। पहले खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स ने पूरे 20 ओवरों में 147/6 का स्कोर बनाया। विकेटकीपर एलिसा हीली ने 32 गेंदों में 43 रन बनाये। कप्तान एलिस पेरी ने 28 और एश्ली गार्डनर ने भी 24 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न की टीम 120/9 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह सिक्सर्स ने तीन मैचों में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। वहीं मेलबर्न की यह लगातार दूसरी हार है।
सिडनी थंडर बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स
सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 88/8 का स्कोर बनाया। जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स ने सोफी डिवाइन की 42 गेंदों में नाबाद 44 रनों की पारी की मदद से 15वें ओवर में 89/1 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की।
WBBL 2022 की अंकतालिका में सिडनी सिक्सर्स है, जिन्होंने अपने सभी तीन मैच जीते हैं और 6 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं पर्थ स्कॉर्चर्स, होबार्ट हरिकेंस, मेंबरन रेनेगेड्स और ब्रिस्बेन हीट 2-2 अंक के साथ क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर है। इन टीमों को एक-एक जीत मिली है। अंतिम तीन स्थानों में एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर मौजूद हैं। इन तीनों ही टीमों का जीत का खाता नहीं खुला है।