WBBL 2022 में आज दो मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट के नौवें मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 21 रनों से हरा दिया। वहीं दसवें मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी थंडर को 49 रनों से हराया।
पहले मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनका फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। ब्रिस्बेन हीट के लिए ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया रेडमेन की ओपनिंग जोड़ी ने 165 रनों की बड़ी साझेदारी की। हैरिस 50 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुईं। रेडमेन ने अंत तक मोर्चा संभाले रखा और 67 गेंदों में 12 चौकों की मदद से नाबाद 98 रन बनाये और अपनी टीम को 180/1 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न के लिए हेली मैथ्यूज ने 35 और कार्ली लीसन ने नाबाद 34रन बनाकर जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन टीम पूरे ओवर खेलते हुए 159/6 के स्कोर तक ही पहुँच पाई। रेडमेन को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
दूसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हरिकेंस की टीम ने 20 ओवर में 144/7 का स्कोर बनाया। टीम के लिए लिजेल ली ने 29 गेंदों में सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली। सिडनी थंडर के लिए सैमी जो-जॉनसन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। जवाब पारी में सिडनी थंडर का बल्लेबाजी प्रदर्शन बेहद खराब रहा और टीम की तीन बल्लेबाजों को छोड़कर अन्य को दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाईं। फिबी लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाये। लिजेल ली को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। यह सिडनी थंडर्स की लगातार तीसरी हार है।
इससे पहले कल खेले गए मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए होबार्ट की टीम ने 109/9 का स्कोर बनाया था, जवाब में पर्थ की टीम ने बेथ मूनी के नाबाद 38 और मैडी ग्रीन के नाबाद 32 रनों की बदौलत 15वें ओवर में 110/2 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की थी। ग्रीन को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था।