भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बैनर तले होने को तैयार महिला आईपीएल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण की शुरुआत अगले महीने 4 मार्च से होने जा रही है। बीसीसीआई ने इसे लेकर जानकारी दी और बताया कि ये पहला सीजन 4 मार्च से 26 मार्च के बीच खेला जाएगा। सीजन के सभी मैच मुंबई में ही आयोजित होंगे।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, विमेंस प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन में 5 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं जिनके बीच कुल मिलाकर पूरे सत्र में 22 मैच होने हैं। सभी मैच 4 मार्च से 26 मार्च के बीच खेले जाएंगे। ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होंगे।
सोमवार को बीसीसीआई ने इस सत्र में शामिल होने जा रही सभी 5 टीमों के फ्रेंचाइजी को एक ईमेल भेजा है, जिसमें इसके शुरुआत से फाइनल मैच की तारीख के साथ ही वेन्यू और ऑक्शन की भी पुष्टि की गई है।
WPL के चार मार्च की शुरुआत का मतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में 26 फरवरी को विमेंस टी20 वर्ल्ड कप समाप्त होने के आठ दिन बाद यह शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका से भारत आने वाले खिलाड़ियों और कोचों के लिए लॉजिस्टिकल संबंधी चुनौतियों को कम करने के लिए बीसीसीआई ने पहले सत्र को सिर्फ मुंबई में ही कराने का फैसला किया है।
बीसीसीआई ने की पुष्टि, 13 मार्च को ऑक्शन होगा
बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमांग अमीन ने फ्रेंचाइजियों को भेजे गए ईमेल में, इस बात की भी पुष्टि कर दी कि आईपीएल का ऑक्शन 13 मार्च को मुंबई में ही होगा। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 10 फरवरी से 26 फरवरी तक खेला जाना है। यानी ऑक्शन महिला टी20 वर्ल्ड कप के शुरु होने के 3 दिन बाद होगा।
हेमांग अमीन जानकारी दी कि 1500 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और अंतिम लिस्ट इस सप्ताह के अंत में जारी की जाएगी। ऑक्शन में अधिकतम 90 खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं, प्रत्येक टीम में 15 से 18 खिलाड़ी हो सकते हैं।
आपको बता दें कि विमेंस प्रीमियर लीग को लेकर लगभग सारी तैयारी कर ली गई है। मीडिया राइट्स 951 करोड़ रुपये में Viacom-18 को अगले 5 साल (2023-2027) के लिए दिए गए हैं। वहीं, सभी पाँचों फ्रेंचाइजियों की कुल बोली 4669.99 करोड़ रुपये लगी।