Women's T20 Asia Cup 2022 Points Table महिला एशिया कप अंक तालिका

Women
Women's T20 Asia Cup 2022 (Photo - ACC Media)

महिला टी20 एशिया कप 2022 (Women's T20 Asia Cup) की शुरुआत 1 अक्टूबर से हुई। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी गत विजेता बांग्लादेश ने की, जिन्होंने 2018 में आखिरी बार खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए भारतीय टीम को हराया था। सात टीमों के टूर्नामेंट में मेजबान बांग्लादेश के अलावा भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, यूएई, मलेशिया और थाईलैंड की टीमों ने हिस्सा लिया।

1 से 11 अक्टूबर तक लीग स्टेज के मुकाबले खेले गए, जिसमें सभी टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेले। टॉप चार टीमों ने सेमीफइनल में प्रवेश किया और दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम का सामना 15 अक्टूबर को फाइनल में होगा।

भारतीय टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर रही। उनके अलावा पाकिस्तान दूसरे, श्रीलंका तीसरे और थाईलैंड चौथे स्थान पर रही और अंतिम चार में प्रवेश किया। बांग्लादेश की टीम पांचवें स्थान पर रही और उन्हें बड़ा झटका लगा। यूएई की टीम छठे और मलेशिया की टीम सातवें स्थान पर रही।

Women's T20 Asia Cup 2022 Points Table

स्थान टीम मैच जीत हार परिणाम नहीं अंक नेट रन रेट
1 भारत (Q)6510103.141
2 पाकिस्तान (Q)6510101.806
3 श्रीलंका (Q)
642080.888
4थाईलैंड (Q)
63306-0.949
5बांग्लादेश (E)
623150.423
6यूएई (E)
61413-2.181
7मलेशिया (E)60600-3.002

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications