महिला टी20 चैलेंज में सुपरनोवाज (SPN) और वेलोसिटी (VEL) के बीच फाइनल मैच में वेलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। लक्ष्य का पीछा करना ज्यादा बेहतर बताते हुए दीप्ति शर्मा ने यह निर्णय लिया। हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम बैटिंग ही करना चाहते थे। हमारे लिए लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल रहा है।
वेलोसिटी ने पिछले मैच में खेलने वाले ग्यारह नामों को ही इस मैच में खिलाने का निर्णय लिया है। वहीँ सुपरनोवाज ने टीम में कुछ बदलाव करने की बात कही है। सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम 160 रनों का स्कोर हासिल करने की तरफ देख रहे हैं। शुरुआती छह ओवरों को कौर ने बल्लेबाजी के लिहाज से अहम माना
SPN vs VEL के बीच मैच के लिए प्लेइंग XI
Supernovas
प्रिया पूनिया, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, तानिया भाटिया (कीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सुने लुअस, पूजा वस्त्राकर, अलाना किंग, सोफी एक्लेस्टोन, मानसी जोशी, राशि कनौजिया
Velocity
शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), किरण नवगिरे, लौरा वॉलवार्डट, दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, राधा यादव, सिमरन बहादुर, केट क्रॉस, नत्थकन चैंथम, अयाबोंगा खाका