महिला टी20 चैलेंज के दूसरे मैच में सुपरनोवाज (Supernovas) की टीम को वेलोसिटी (Velocity) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए सुपरनोवाज ने 150 रनों का स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए वेलोसिटी ने लक्ष्य को उन्नीसवें ओवर में हासिल कर लिया।
शैफाली वर्मा ने वेलोसिटी के लिए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने तूफानी खेल का प्रदर्शन करते हुए सबसे तेज अर्धशतक जमाया। वह 33 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुईं। इस तरह के धाकड़ खेल को लेकर फैन्स ने ट्विटर पर शैफाली के लिए कई बड़ी प्रतिक्रियाएं भी दी।
(शुरुआत में शानदार पारी के साथ शैफाली वर्मा, अंत में लॉरा वॉलवार्ट)
(वेलोसिटी ने सुपरनोवा को हराया, शैफाली वर्मा और लॉरा वॉलवार्ट के अर्धशतकों ने वेलोसिटी को जिताया)
(शैफाली वर्मा की निर्ममता और इसी पारी में लॉरा की शानदार पारी और वेलोसिटी ने लक्ष्य हासिल कर लिया)
(शैफाली वर्मा महिला क्रिकेट का भविष्य और उम्मीद है..शुद्ध स्ट्राइकिंग)
(शैफाली भारतीय महिला टीम में उस तरह हो सकती हैं, जैसे पुरुष टीम में सचिन तेंदुलकर हुआ करते थे..लोग उनको बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं)
(शैफाली वर्मा की शानदार पारी)
(शैफाली वर्मा सुपरस्टार हैं)
(शैफाली वर्मा क्या खिलाड़ी हैं..30 गेंद में अर्धशतक जमाया...हमेशा उनको खेलते देखना ख़ुशी की बात है)