आईपीएल (IPL) में लीग मुकाबले समाप्त होने के बाद अब महिला टी20 चैलेंज के मुकाबले होंगे। पहला मैच ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers ) और सुपरनोवाज (Supernovas) के बीच खेला जाएगा। ट्रेलब्लेजर्स की कप्तानी स्मृति मंधाना के हाथों में होगी। वहीँ हरमनप्रीत कौर सुपरनोवाज की कप्तान हैं। साल 2020 में सुपरनोवाज को ट्रेलब्लेजर्स ने फाइनल मैच में हराया था। इसका बदला लेने का इरादा सुपरनोवाज का होगा। कोरोना वायरस के कारण पिछले साल टूर्नामेंट आयोजित नहीं किया गया था। इस साल इसे फिर से आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। लीग की तीसरी टीम वेलोसिटी है।
ट्रेलब्लेजर्स में मंधाना के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष जैसी खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी को मजबूत करेंगी। वहीं गेंदबाजी में पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ जैसे नाम शामिल हैं। टीम संतुलित नज़र आ रही है। वहीँ सुपरनोवाज की बैटिंग का जिम्मा कप्तान हरमनप्रीत कौर के ऊपर होगा। उनके अलावा तानिया भाटिया और प्रिया पूनिया भी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। गेंदबाजी में इस टीम के पास मानसी जोशी और मेघना सिंह जैसे नाम हैं। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
संभावित एकादश
Trailblazers
स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, जेमिमा रॉड्रिग्स, एस मेघना, शरमीन अख्तर, सोफिया डंकली, हेली मैथ्यूज, सलमा खातून, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी
Supernovas
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, डियांड्रा डॉटिन, प्रिया पूनिया, हरलीन देओल, सुने लूस, पूजा वस्त्रकर, सोफी एक्लेसटन, एलाना किंग, मेघना सिंह, मानसी जोशी
पिच और मौसम की जानकारी
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड की पिच से गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिल सकती है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। पहले खेलने वाली टीम को 160 रनों के करीब स्कोर करने का प्रयास करना चाहिए।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।