महिला टी20 चैलेंज के तीसरे मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स (TRL) ने वेलोसिटी (VEL) को 16 रनों से हरा दिया। हालांकि इस जीत का फर्क नहीं पड़ा और नेट रन रेट के आधार पर ट्रेलब्लेजर्स फाइनल से बाहर हो गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेलब्लेजर्स ने 5 विकेट पर 190 रन बनाए। वेलोसिटी की टीम जवाब में खेलते हुए 9 विकेट पर 174 रन बना पाई।
टॉस जीतकर वेलोसिटी ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना 1 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गई। यहाँ से मेघना और जेमिमा रोड्रिग्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और दूसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। मेघना ने 47 गेंद पर 73 रन बनाए। रोड्रिग्स ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद में 66 रन बनाए। हैली मैथ्यूज ने 27 और डंकले ने 19 रन की पारी खेल ट्रेलब्लेजर्स को 5 विकेट पर 190 के स्कोर तक पहुंचाया। वेलोसिटी के लिए सिमरन बहादुर ने 2 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए वेलोसिटी के लिए यस्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े। भाटिया ने 19 रन बनाए। शेफाली तेज खेलते हुए 15 गेंद में 29 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। उनके बाद किरण नावगिरे ने तेज बल्लेबाजी करते हुए वेलोसिटी के जीत की उम्मीद जताई। वह 34 गेंद में 69 रन बनाकर आउट हो गईं। यहाँ से आवश्यक रन रेट बढ़ने के कारण बल्लेबाज आउट होती रहीं। अंततः वेलोसिटी की टीम 9 विकेट पर 174 का स्कोर हासिल कर पाई। नेट रन रेट अच्छा होने के कारण वेलोसिटी फाइनल में चली गई। उनके साथ सुपरनोवाज भी फाइनल में है। ट्रेलब्लेजर्स जीत के बाद भी बाहर हो गई।
संक्षिप्त स्कोर
ट्रेलब्लेजर्स: 190/5
वेलोसिटी: 174/9