महिला टी20 चैलेंज में TRN vs SPN के मैच में सुपरनोवाज करेगी पहले बैटिंग

ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच मुकाबला है
ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच मुकाबला है

आईपीएल (IPL) ग्रुप चरण के बाद महिला टी20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) का पहला मैच ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) और सुपरनोवाज (Supernovas) के बीच में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सुपरनोवाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं। वहीँ ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना हैं।

इस मौके पर सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। पहला गेम है इसलिए हम खुलकर खेलना चाहते हैं। तैयारी बहुत अच्छी थी, हमने क्वालिटी टाइम बिताया। अब डिलीवर का समय आ गया है। टीम में दो अनुभवी स्पिनर और तेज गेंदबाज हैं। एक अच्छा बैटिंग ट्रैक लगता है। हम बड़े स्कोर की तलाश में हैं।

ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि मैं बल्लेबाजी करना चाह रही थी। माफ़ी चाहती हूँ, पहले फील्डिंग करना चाहती थी। इसलिए टॉस हारने का दुख नहीं है। हम कोशिश करेंगे और सर्वश्रेष्ठ इलेवन का चयन करेंगे।

TRN vs SPN के बीच मैच के लिए प्लेइंग XI

Trailblazers

स्मृति मंधाना (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, पूनम यादव, हैलीमैथ्यूज, सोफिया डंकले, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुंधति रेड्डी, सलमा खातून, रेणुका सिंह, ऋचा घोष (कीपर), शर्मिन अख्तर

Supernovas

डियांड्रा डॉटिन, प्रिया पूनिया, सुने लुअस, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, तानिया भाटिया (कीपर), सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, वी चंदू, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह

Quick Links

App download animated image Get the free App now