महिला टी20 चैलेंज के अंतिम लीग मैच में ट्रेलब्लेजर्स (TRN) ने जीत दर्ज की लेकिन नेट रन रेट के तहत वेलोसिटी (VEL) की टीम फाइनल में पहुँच गई। वेलोसिटी को इस मुकाबले में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए ट्रेलब्लेजर्स ने 5 विकेट पर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए वेलोसिटी ने 9 विकेट पर 174 रन बनाए।
किरण नवगिरे ने वेलोसिटी के लिए तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 34 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। इसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल थे। उनके इस प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर बड़ी प्रतिक्रियाएँ देखने को मिली।
(सोचें कि भारत को महिला टी20 विश्व कप के लिए एक ठोस टॉपर 4-5 मिला है - स्मृति, शैफाली, यास्तिका, किरण नवगिरे, हरमन, ऋचा ... प्रत्येक अपने दिन एक मैच विजेता हो सकती है)
(किरन नवगिरे भविष्य में देखने लायक खिलाड़ी हैं)
(किरण नवगिरे का शानदार प्रदर्शन आधे भारतीय पुरुष खिलाड़ियों को आसानी से शर्मसार कर सकता है। 34 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 69 रन)
(बेस्ट टी20 पारियों में से एक मैंने देखी है..किरण नवगिरे वह नाम है जिसे अब हम काफी सुनने वाले हैं..उत्कृष्ट हिटिंग)
(किरण नवगिरे क्या खिलाड़ी हैं)
(किरण नवगिरे की क्या शानदार पारी थी)