महिला टी20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) में गुरुवार की शाम को ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) और वेलोसिटी (Velocity) के बीच मुकाबला होगा। पिछले मैच में वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को हराया था। ऐसे में इस मैच को जीतने पर वेलोसिटी फाइनल में चली जाएगी। वहीँ ट्रेलब्लेजर्स के लिए करो या मरो का मुकाबला रहेगा। पिछले मैच में उनको सुपरनोवाज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस मैच को अच्छे रन रेट के साथ जीतने पर वे फाइनल की दौड़ में बने रह सकते हैं। इस मैच में हारने पर वेलोसिटी और सुपरनोवाज के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
ट्रेलब्लेजर्स के लिए काम मुश्किल इसलिए भी है क्योंकि पिछले मैच में उनको 49 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। तालिका की स्थिति देखी जाए तो एक मैच में हार के बाद भी सुपरनोवाज रन रेट के मामले में सबसे आगे है। वेलोसिटी दूसरे नम्बर पर है। वहीँ ट्रेलब्लेजर्स की नेट रन रेट माइनस में है। ऐसे में उनको सामूहिक प्रयास करते हुए बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।
संभावित एकादश
Trailblazers
स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, जेमिमा रॉड्रिग्स, शरमीन अख्तर, सोफिया डंकली, हेली मैथ्यूज, सलमा खातून, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह
Velocity
दीप्ति शर्मा (कप्तान), यास्तिका भाटिया, लॉरा वोल्वार्ट, शैफाली वर्मा, नट्टकन चैंथम, किरण नवगिरे, स्नेह राणा, सिमरन दिल बहादुर, अयाबोंगा खाका, केट क्रॉस, राधा यादव
पिच और मौसम की जानकारी
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर होने वाले इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही कहा जा सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 150 रनों का स्कोर करना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।