इंडियन प्रीमियर लीग के बीच हुए महिला टी-20 चैलेंज का दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। चौके-छक्कों की बारिश वाले महिलाओं के इस शॉर्ट टूर्नामेंट का खिताब सुपरनोवाज ने जीता। टीम ने हरमनप्रीत कौर की 51 रनों की शानदार पारी की बदौलत वेलोसिटी को चार विकेट से पराजित कर दिया। मैच के बाद विजेता टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस बार के टूर्नामेंट की सफलता को देखते हुए आगे इसमें और भी टीमों के होने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि बोर्ड को इसमें ज्यादा से ज्यादा टीमों की भागीदारी बढ़ानी चाहिए।
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि मेरे लिए यह टूर्नामेंट शानदार रहा। मुझे इससे काफी कुछ सीखने को मिला। सिर्फ मैंने ही नहीं बल्कि दूसरे खिलाड़ियों ने भी इससे बहुत कुछ सीखा है। हमें इससे ऐसी ही उम्मीद थी। हम भारत में टी-20 लीग खेलना चाहते थे। वैसे जिस तरह से इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है, उससे मैं काफी खुश हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि अगले सत्र में टूर्नामेंट में और ज्यादा टीमें होंगी। और ज्यादा मैच होंगे। विदेशी खिलाड़ियों की इस लीग में खेलने की चाहत पर वह बोलीं कि सभी जानते हैं कि यह लीग कितनी महत्वपूर्ण है। विदेशी खिलाड़ी हमेशा पूछती रहती हैं कि भारत में महिला लीग कब और कहां होगी, ताकि वो भी उसमें हिस्सा ले सकें। यह सबके लिए मायने रखती है। सब यहां खेलने के लिए उत्साहित हैं।
फाइनल में अपनी पचास रनों की पारी के बारे में हरमनप्रीत ने कहा कि मैं फाइनल में टीम के काम आई, यह मेरी खुशनसीबी है। अब मैंने मैच को खत्म करना सीख लिया है। हर समय बड़े शॉट्स खेलने से ही बात नहीं बनती है। कई बार आपको मैच जीतने के लिए मैदान पर शॉट खेलने होते हैं। मेरे अधूरे काम को राधा यादव ने पूरा किया है। मालूम हो कि फाइनल मुकाबले को देखने के लिए करीब 33 हजार दर्शक मैदान में पहुंचे थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।