Women's T20 Challenge 2022, SUP vs VEL दूसरे मैच का प्रीव्यू, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

सुपरनोवाज जीत के साथ ही फाइनल में चली जाएगी
सुपरनोवाज जीत के साथ ही फाइनल में चली जाएगी

सुपरनोवाज (Supernovas) और वेलोसिटी (Velocity) महिला टी20 चैलेंज 2022 का दूसरा मैच मंगलवार को खेलेगी। सुपरनोवाज के लिए यह टूर्नामेंट का दूसरा मैच होगा। उन्होंने टूर्नामेंट के शुरुआती गेम में ट्रेलब्लेजर्स को 49 रनों से हराया। वे इस गेम में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे। वेलोसिटी सीजन का अपना पहला मैच खेलेगी। टूर्नामेंट के पिछले सीज़न के दौरान, वे 2 में से 1 मैच जीतने में सफल रहे और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहे। उनका नेतृत्व भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा करेंगी और उनके पास एक अनुभवी टीम होगी। इस बार मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी खिलाड़ी टूर्नामेंट में नहीं खेल रही हैं।

पिछले मैच में ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ सुपरनोवाज की तरफ से बल्लेबाजी यूनिट ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। वहीं गेंदबाजी में पूजा वस्त्राकर ने धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके थे। देखना होगा कि वेलोसिटी की टीम अपने पहले मैच में किस तरह की रणनीति के साथ मैदान पर उतरती है।

संभावित एकादश

Supernovas

डियांड्रा डॉटिन, सुने लुअस, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रिया पूनिया, हरलीन देओल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, सोफी एक्लेस्टोन, मेघना सिंह, अलाना किंग, वी चंदू

Velocity

यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, केपी नवगिरे, सुषमा वर्मा, नट्टकन चंतम, दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, केट क्रॉस, अयाबोंगा खाका, राधा यादव, माया सोनवणे

पिच और मौसम की जानकारी

पुणे में खेले गए पहले मैच में पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिली थी। ऐसे में इस मैच में भी बैटिंग के लिए मददगार पिच देखने को मिल सकती है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने की मानसिकता के साथ जाना उचित फैसला होगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर मैच का सीधा प्रसारण होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications