आईपीएल (IPL 2020) अब प्लेऑफ़ के चरण में पहुँच चुका है। इसके साथ ही महिला टी20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) की भी शुरुआत 4 नवंबर से हो रही है। पहले मैच में सुपरनोवाज (Supernovas) का मुकाबला वेलोसिटी (Velocity) से होगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) सुपरनोवाज का नेतृत्व करेंगी, तो दूसरी तरफ पूर्व दिग्गज कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के हाथों में वेलोसिटी की कमान होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।
सुपरनोवाज ने महिला टी20 चैलेंज के अभी तक हुए दोनों टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। गतविजेता के रूप में टीम का मनोबल ऊपर रहने वाला है। सुपरनोवाज की बल्लेबाजी का दारमोदार जेमिमा रोड्रिग्स, चमारी अट्टापट्टू और कप्तान हरमनप्रीत के कन्धों पर होगा, तो गेंदबाजी में पूनम यादव, राधा यादव की जिम्मेदारी होगी कि टीम के लिए विकेट चटकाएं।
वेलोसिटी की कमान दिग्गज ख़िलाड़ी मिताली राज के हाथों में होगी। बल्लेबाजी में युवा बल्लेबाज शैफाली वर्मा, इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज डैनी वायट के साथ वेदा कृष्णामूर्ति अपने जोहर दिखाती हुई नजर आएँगी। वेलोसिटी के पास गेंदबाजी में शिखा पांडे, एकता बिष्ट और जहानारा आलम के रूप में अनुभवी विकल्प मौजूद है।
सुपरनोवाज और वेलोसिटी की संभावित प्लेइंग इलेवन:
Supernovas: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पूनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अनुजा पाटिल, राधा यादव, शशिकला सिरीवर्धने, पूनम यादव, पूजा वस्त्राकर, शकेरा सेल्मन।
Velocity: मिताली राज (कप्तान), शैफाली वर्मा, डेनियल वायट, वेदा कृष्णामूर्ति, सुषमा वर्मा, शिखा पांडे, ले कैसपेरेक, सुने लूस, जहानारा आलम, एकता बिष्ट, मानसी जोशी।
मौसम की जानकारी: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में तापमान तकरीबन 35-40 डिग्री के आसपास होगा, शाम को होने वाले मुकाबले में गर्मी के साथ नमी भी देखने को मिल सकती है।
पिच रिपोर्ट: पिच पहले बल्लेबाजी करने के लिए अनुकूल है। लक्ष्य का पीछा करने में बल्लेबाजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
Women's T20 Challenge, Supernovas vs Velocity (TV and Live Streaming Details)
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स (7.30 PM)
लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP