महिला टी20 चैलेंज के पहले मैच में सुपरनोवाज (Supernovas) ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) को 49 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए सुपरनोवाज ने 163 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए ट्रेलब्लेजर्स ने 9 विकेट पर 114 रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज ने बेहतरीन शुरुआत की। प्रिया पूनिया और डॉटिन ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इस बीच डॉटिन 17 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद प्रिया पूनिया भी 22 रन के निजी स्कोर पर चलती बनीं। हरलीन देओल ने भी तेज बैटिंग करते हुए 19 गेंद में 35 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत के बल्ले से 37 रन आए। इस तरह सुपरनोवाज की बल्लेबाजी यूनिट से हर बल्लेबाज की तरफ से योगदान देखने को मिला और टीम 163 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई। ट्रेलब्लेजर्स की तरफ से हैली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। उनके अलावा सलमा खातून ने भी 2 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए ट्रेलब्लेजर्स ने भी तेज शुरुआत की। स्मृति मंधाना और हैली मैथ्यूज ने मिलकर पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इस बीच मैथ्यूज 14 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद मंधाना भी 34 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। यहाँ से ट्रेलब्लेजर्स की स्थिति खराब हुई और लगातार विकेट भी गिरे। जेमिमा रोड्रिग्स ने कुछ देर क्रीज पर खड़े होकर रन बनाने का प्रयास किया लेकिन वह 24 रन के निजी स्कोर पर चलती बनीं। इस बीच एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और ट्रेलब्लेजर्स को संभलने का कोई मौका नहीं मिला। पूरी टीम 9 विकेट पर 114 रन बना पाई। इस तरह सुपनोवाज ने 49 रनों से जीत दर्ज की। पूजा वस्त्राकर ने 12 रन देकर 4 विकेट झटके।