WT20 Challenge, Trailblazers vs Supernovas - मैच प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और Predicted XI

Photo- IPL
Photo- IPL

7 नवंबर को महिला टी20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) में ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) और सुपरनोवाज (Supernovas) की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। सुपरनोवाज के लिए यह मैच बेहद अहम है, तो दूसरी तरफ ट्रेलब्लेजर्स की निगाहें जीत के साथ फाइनल मुकाबले की तरफ होगी। हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज ने पहला मुकाबला वेलोसिटी के खिलाफ गंवा दिया था, तो ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी से एकतरफा मुकाबला जीता था। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।

Ad

पहले मुकाबले में वेलोसिटी के खिलाफ आखिरी ओवर में मिली हार से सुपरनोवाज का मनोबल गिरा लेकिन टीम के लिए हरमनप्रीत का फॉर्म ख़ुशी की खबर लेकर आया। कप्तान हरमनप्रीत ने पिछले मैच में शानदार शॉट्स खेले और महत्वपूर्ण योगदान दिया। सुपरनोवाज चाहेंगे कि वो ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ जीत हासिल कर अपने आप को फाइनल में पहुंचाएं। क्योंकि नेट रन रेट के हिसाब से ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज फाइनल में जगह बना सकती है।

ट्रेलब्लेजर्स के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार रही। वेलोसिटी के खिलाफ टीम ने एकतरफा जीत हासिल की। वेलोसिटी को मात्र 47 रनों पर समेट कर ट्रेलब्लेजर्स ने 9 विकेट से जीत हासिल की। टीम के लिए अनुभवी ख़िलाड़ी शोफी एक्लेस्टोन, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और डिएंड्रा डोटिन ने जबरदस्त खेल दिखाया। सुपरनोवाज के खिलाफ जीत हासिल कर ट्रेलब्लेजर्स फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी।

ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज की संभावित प्लेइंग इलेवन:

Supernovas: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पूनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अनुजा पाटिल, राधा यादव, शशिकला सिरीवर्धने, पूनम यादव, पूजा वस्त्राकर, शकेरा सेल्मन।

Trailblazers: स्मृति मन्धाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, डिएंड्रा डोटिन, नट्टकन चानतम, सलमा खातून, शोफी एक्लेस्टोन, झूलन गोस्वामी, डी हेमलता, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल।

मौसम की जानकारी: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में तापमान तकरीबन 35-40 डिग्री के आसपास होगा, शाम को होने वाले मुकाबले में गर्मी के साथ नमी भी देखने को मिल सकती है।

पिच रिपोर्ट: पिच पहले बल्लेबाजी करने के लिए अनुकूल है। लक्ष्य का पीछा करने में बल्लेबाजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Women's T20 Challenge, Trailblazers vs Supernovas (TV and Live Streaming Details)

टीवी: स्टार स्पोर्ट्स (7.30 PM)

लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications