महिला टी20 चैलेंज में वेलोसिटी (Velocity) और ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) के बीच मुकाबले में वेलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। वेलोसिटी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। हम लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं। पिछली जीत के बाद बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं, इस पल का आनंद ले रही हूं। हमें बुनियादी बातों पर टिके रहने की जरूरत है।
ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि हमारे पास अभी भी एक अच्छा मौका है, उम्मीद है कि हम अपनी योजनाओं पर अमल करने में सक्षम होंगे। हमारे पास अच्छा टोटल पोस्ट करने का मौका है। पिछले मैच के बाद बातचीत हुई थी और हम परिदृश्य को जानते हैं।
VEL vs TRL के बीच मैच के लिए प्लेइंग XI
Trailblazers
स्मृति मंधाना (कप्तान), हेली मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, सोफिया डंकले, सभिनेनी मेघना, ऋचा घोष (कीपर), अरुंधति रेड्डी, सलमा खातून, पूनम यादव, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़
Velocity
शैफाली वर्मा, नत्थाकन चैंथम, यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), लौरा वोल्वार्ड्ट, दीप्ति शर्मा (सी), किरण नवगीर, स्नेह राणा, राधा यादव, केट क्रॉस, अयाबोंगा खाका, सिमरन बहादुर