महिला टी20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) में 5 नवंबर को वेलोसिटी (Velocity) का मुकाबला ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) से होगा। यह इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला होगा, जो शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 3:30 बजे से खेला जायेगा। पिछले साल दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में वेलोसिटी ने 3 विकेट से बाजी मारी थी।
वेलोसिटी टीम की मजबूती उनकी बल्लेबाजी है। टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी बल्लेबाज में मौजूद है। सलामी बल्लेबाज के रूप शैफाली वर्मा और इंग्लैंड की दिग्गज बल्लेबाज डेनियल वायट है, तो मध्यक्रम में मिताली राज के साथ वेदा कृष्णामूर्ति शामिल है। गेंदबाजी में भी टीम के पास जबरदस्त ख़िलाड़ी है। टीम में कई घरेलू खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है, जिसमें देविका वैद्य, मनाली दक्षिणी शामिल है।
पहले सीजन में फाइनल तक पहुँचने वाली ट्रेलब्लेजर्स की निगाहें इस साल ख़िताब जीतने पर होगी। ट्रेलब्लेजर्स की कप्तानी इस बार भी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के हाथ में होगी। महिला टी20 चैलेंज में इस बार थाईलैंड की क्रिकेटर नथाकन चान्थम को भी ट्रेलब्लेजर्स की टीम में शामिल किया गया है। स्मृति मंधाना , दीप्ती शर्मा और झूलन गोस्वामी पर दरामोदर होगा कि वो इस बार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करें।
वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:
Velocity: मिताली राज (कप्तान), शैफाली वर्मा, डेनियल वायट, वेदा कृष्णामूर्ति, सुषमा वर्मा, शिखा पांडे, ले कैसपेरेक, सुने लूस, जहानारा आलम, एकता बिष्ट, मानसी जोशी।
Trailblazers: स्मृति मन्धाना (कप्तान), पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, डिएंड्रा डोटिन, सलमा खातून, शोफी एक्लेस्टोन, झूलन गोस्वामी, डी हेमलता, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल।
मौसम की जानकारी: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में तापमान तकरीबन 35-40 डिग्री के आसपास होगा, शाम को होने वाले मुकाबले में गर्मी के साथ नमी भी देखने को मिल सकती है।
पिच रिपोर्ट: पिच पहले बल्लेबाजी करने के लिए अनुकूल है। लक्ष्य का पीछा करने में बल्लेबाजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
Women's T20 Challenge, Velocity vs Trailblazers (TV and Live Streaming Details)
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स (3.30 PM)
लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP