टूर्नामेंट जिम्बाब्वे में खेला जा रहा था हरारे में नौ टीमों के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के रद्द होने के बाद बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप के लिए जगह पक्की की है। इन टीमों को रैंकिंग के आधार पर स्थान मिला है। अफ्रीका महाद्वीप में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिलने के बाद टूर्नामेंट को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।निर्णय दक्षिणी अफ्रीका में एक नए कोविड संस्करण की खोज के बाद नए यात्रा प्रतिबंधों के कारण लिया गया है। श्रीलंका टीम के सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है और परिणामस्वरूप वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच शनिवार (27 नवंबर) को मैच आगे नहीं बढ़ सका। आईसीसी ने कहा कि क्वालीफाइंग टीमों का फैसला टूर्नामेंट खेलने की परिस्थितियों के अनुसार टीम रैंकिंग के आधार पर किया गया।शनिवार को तीन मैच होने थे लेकिन एक मैच रद्द होने के कारण दो मैच ही खेले जाने का निर्णय लिया गया और टूर्नामेंट के बचे हुए सभी मैचों को रद्द कर दिया गया है। महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लीग प्रारम्भिक लीग चरण दौरान यह निर्णय लिया गया। इससे फाइनल तीन क्वालीफायर टीमों का निर्धारण होने के अलावा आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के अगले सर्कल के लिए दो अतिरिक्त टीमों का निर्धारण भी करना था।ICC@ICCJUST IN: The ICC Women’s Cricket World Cup Qualifier in Zimbabwe has been called off due to Covid risk.Details 👇icc-cricket.com/news/23724164:19 AM · Nov 27, 202150946JUST IN: The ICC Women’s Cricket World Cup Qualifier in Zimbabwe has been called off due to Covid risk.Details 👇icc-cricket.com/news/2372416आईसीसी महिला चैम्पियनशिप (2022-2025 तक) के तीसरे चक्र में टीमों की संख्या 8 से बढ़ाकर 10 कर दी गई है। ये टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश होंगी। , श्रीलंका और आयरलैंड हैं।कोरोना वायरस के कारण अफ़्रीकी महाद्वीप में खेल प्रभावित हुआ है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आई नीदरलैंड्स की टीम भी दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौटने का निर्णय ले चुकी है। दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज होनी थी। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और बाकी सीरीज रद्द कर दी गई।