इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ ड्रॉ, चार बल्लेबाजों ने लगाए जबरदस्त शतक 

एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने टूर मैच में शिरकत की
एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने टूर मैच में शिरकत की

इंग्लैंड में एशेज का रोमांच पुरुषों के बीच शुरू हो चुका है, जबकि महिला एशेज (Women's Ashes) की शुरुआत 22 जून से होनी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ए की महिला टीमों के बीच 15 से 17 जून के बीच लीसेस्टर में एक तीन दिवसीय टूर मैच खेला गया, जो ड्रॉ रहा। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 284 रन बनाये, जवाब में 562 रन बनाकर 278 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 371/7 का स्कोर बनाया और मुकाबला ड्रॉ रहा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कुछ खास बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। ओपनर बेथ मूनी को छोड़ दें तो अन्य बल्लेबाजों में कोई भी अर्धशतक तक भी नहीं पहुँच पाईं। मूनी ने एक बेहतरीन पारी खेली और शतक जड़ा। उन्होंने 133 गेंदों में 15 चौके की मदद से 107 रनों की पारी खेली। एलिस पेरी के बल्ले से 32 रनों की पारी आई। निचले क्रम से एलाना किंग ने भी 31 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम के स्कोर को 250 से ऊपर पहुंचाने का काम किया। इंग्लैंड की तरफ से चार्ली डीन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।

जवाबी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड ए के दोनों ओपनर्स 20 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए लेकिन यहाँ से ग्रेस स्क्रीवन्स और कप्तान लॉरेन विनफील्ड हिल ने शतकीय साझेदारी कर स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। स्क्रीवन्स अर्धशतक बनाकर 58 के निजी स्कोर पर आउट हुईं। डेनियल वायट ने 37 रनों का योगदान दिया। विनफील्ड हिल ने शानदार शतकीय पारी खेली और 106 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। बेस हीथ ने भी 88 रनों की पारी खेली। वहीं पेज स्कोलफील्ड ने शतक बनाते हुए 102 रन बनाये। चार्ली डीन ने 36 और सारा ग्लेन ने भी 32 रन बनाये। इस तरह इंग्लैंड ने एक बड़ा स्कोर बनाकर बड़ी बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किम गार्थ ने चार और एलाना किंग ने तीन विकेट लिए।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत जबरदस्त रही। फिबी लिचफील्ड और एनाबेल सदरलैंड की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 177 रन जोड़े। लिचफील्ड ने 78 रन बनाये। एलिस पेरी दूसरी पारी में भी कमाल नहीं कर पाईं और 23 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। सदरलैंड ने जबरदस्त पारी खेली और शतक लगाते हुए 116 रन बनाये। ताहलिया मैक्ग्रा ने भी 44 रनों का योगदान दिया। बेथ मूनी ने नाबाद 35 रन बनाये, वहीं किम गार्थ भी 19 रन बनाकर नाबाद रहीं। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस्टन गॉर्डन ने पांच विकेट लिए। इस तरह मुकाबला ड्रॉ रहा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now