इंग्लैंड की महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराकर महिला एशेज (Women's Ashes 2023) में जबरदस्त वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 263/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 49वें ओवर में 8 विकेट खोकर रोमांचक जीत हासिल की। महिला एशेज टेस्ट और टी20 सीरीज के पहले मैच में हार के बाद इंग्लैंड की यह लगातार तीसरी जीत है और अब अंक तालिका में दोनों टीमों के 6-6 अंक हो गए हैं। महिला एशेज 2023 का फैसला अब वनडे सीरीज के बचे हुए दो मैचों से होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन पहले ही ओवर में एलिसा हिली 8 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद एलिस पेरी (41) ने फिबी लिचफील्ड (34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी निभाई। 13वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा और 69 के स्कोर पर लिचफील्ड आउट हुईं। टीम को 100 के पार पहुंचाने के बाद 21वें ओवर में 106 के स्कोर पर पेरी भी आउट हो गईं।
यहाँ से बेथ मूनी ने कमान संभाली और 99 गेंदों में 81 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 260 के पार पहुंचाया। 200 के अंदर 6 विकेट गिर जाने के बाद उन्होंने जेस जोनासन (30) के साथ सातवें विकेट के लिए 55 रनों की अहम साझेदारी निभाई। इंग्लैंड की तरफ से नताली शीवर ब्रंट और लॉरेन बेल ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड को चौथे ओवर में पहला झटका लगा और सोफिया डंकली 8 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन मेजबानों की शुरुआत काफी तेज़ रही। दूसरे विकेट के लिए टैमी ब्यूमोंट (47) ने एलिस कैप्सी (40) के साथ 74 रन जोड़े और काफी जल्दी टीम को 100 के पार पहुंचाया। हालाँकि 13वें ओवर में 102 के स्कोर पर ब्यूमोंट के आउट होने के बाद इंग्लैंड को नियमित अंतराल पर झटके लगे, लेकिन कप्तान हीदर नाइट ने एक छोर संभाला हुआ था।
27वें ओवर में 163 के स्कोर पर नताली शीवर (31) के आउट होने से इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा। इसके बाद डेनियल वायट 14 और एमी जोंस सिर्फ 2 बनाकर आउट हो गईं। सोफी एकलेस्टन भी सिर्फ 5 रन बना सकीं, वहीं साराह ग्लेन भी 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। 44वें ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 235/8 हो गया था, लेकिन हीदर नाइट ने यहाँ से केट क्रॉस (19*) के साथ 32 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई और टीम को 11 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। हीदर नाइट ने 86 गेंदों में 75 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।