ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australia Womens Team) ने एजबेस्टन में खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की महिला निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 153 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया ने इस टार्गेट को 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेथ मूनी को उनकी जबरदस्त धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरूआत उतनी अच्छी नहीं रही और 26 रन तक ही टीम ने 2 विकेट गंवा दिए। डेनियल व्याट 7 और एलिस कैप्सी 3 रन ही बना पाईं। नताली सीवर भी सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हालांकि सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले एक छोर पर टिकी रहीं और कप्तान हीथर नाइट ने उनका साथ दिया। सोफिया डंकले ने 49 गेंद पर 6 चौके की मदद से 56 रन बनाए और हीथर नाइट ने 22 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली। आखिर में एमी जोन्स ने 21 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाकर टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेस जोनासेन ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए।
बेथ मूनी ने धुआंधार पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका सिर्फ 20 रन के स्कोर पर ही लग गया। कप्तान एलिसा हीली 5 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद बेथ मूनी और ताहिला मैक्ग्रा ने पारी को संभाल लिया। बेथ मूनी ने 47 गेंद पर 9 चौके की मदद से नाबाद 61 रन बनाए और ताहिला मैक्ग्रा ने 29 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली। एश्ले गार्डनर ने भी 23 गेंद पर 31 रन बनाए। इस तरह से कंगारू टीम ने आखिरी ओवर में जाकर एक रोमांचक जीत हासिल की।